सपा ने पत्रकार दीपक चौरसिया के खिलाफ़ दर्ज कराई शिकायत

SP filed complaint against journalist Deepak Chaurasia

Update: 2024-01-02 07:47 GMT
सपा ने पत्रकार दीपक चौरसिया के खिलाफ़ दर्ज कराई शिकायत
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी ने जी न्यूज के एंकर दीपक चौरसिया के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरी में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि दीपक चौरसिया ने लाइव प्रोग्राम में समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी कहा है। 

यह शिकायत सपा कार्यालय प्रभारी अरविंद सिंह के द्वारा की गई है। उनका कहना कि जी न्यूज के संस्थापक डॉ सुभाष चंद्रा बीजेपी के राज्यसभा सांसद रह चुके है उन्ही के चैनल के लाइव प्रोग्राम में एंकर दीपक चौरसिया द्वारा समाजवादी पार्टी को लेकर अभद्र टिपण्णी की गई। दीपक चौरसिया ने लाइव प्रोग्राम के दौरान समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी कहा। हम इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करके दीपक चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज करना चाहते है। 

शिकायत करने के बाद सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा, सत्ता की दलाली और सत्तारूढ़ पार्टी की मिजाजपुर्सी के लिए समाजवादी पार्टी को बदनाम करने, चरित्रहनन, बदजुबानी और बदतमीजी करने व समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने का षडयंत्र करने वाले जी न्यूज के एंकर दीपक चौरसिया के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने लखनऊ पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी है ल यूपी पुलिस से आग्रह है कि कानून और संविधान की रक्षा के लिए तुरंत अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाय l

Tags:    

Similar News