लखनऊ मे तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव, आशियाना कोतवाली के पास मच गई अफरा- तफरी

Update: 2022-08-15 12:05 GMT

लखनऊ मे आशियाना कोतवाली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब पुलिस को तिरंगा यात्रा के दौरान गुटबाजी में पत्थराव की सूचना मिली। बता दें कि पुरानी रंजिश के चलते दो गुट आमने-समाने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गईं।

सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंची और लाठियां पटक कर उपद्रवियों को वहां से हटाया। इसके बाद दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। बता दें कि तिरंगा यात्रा के दौरान खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आशियाना थानाक्षेत्र के बंगला बाजार में सुबह तिरंगा यात्रा के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। उनकी नोंकझोंक अचानक पत्थराव और मारपीट में तब्दील हो गई। जिससे वहां भगदड़ मच गई।

तभी स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए मामले की जानकारी दी। बता दें कि सूचना मिलते ही आशियाना पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और लाठियां फटकर उपद्रवियां को खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों गुटों को हिरासत में लिया है। हालांकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रात्यारोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। बता दें कि उपद्रव करने वाला है एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। युवक को अगवा कर पीटने के मामले को उसका नाम सुर्खियों में आया था।

Tags:    

Similar News