सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने देर रात की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Update: 2022-09-21 05:39 GMT

मंगलवार की देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने मुलाकात की। ओपी राजभर ने मुलाकात के दौरान सीएम योगी से राजभर बिरादरी को ST का दर्जा दिलाए जाने को लेकर मांग रखी।

सीएम योगी ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है। सीएम योगी के साथ मुलाकात करने ओपी राजभर के अलावा उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे। ओमप्रकाश राजभर ने बताया है,"आजादी के बाद से उपेक्षित भर/राजभर बिरादरी बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध हो जाएगी।

हाईकोर्ट इलाहाबाद ने 11 मार्च 2022 को इस संबंध में आदेश दिया था। सीएम योगी सहमत हो गए हैं। मुलाकात कामयाब रही है। राजभर बिरादरी को ST दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग को सूची में शामिल करने के लिए कहा है।"

Tags:    

Similar News