सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड में नही होगा चुनाव, सभी 8 सदस्य होंगे निर्विरोध निर्वाचित

Update: 2021-03-05 12:44 GMT

सपा से गोपालपुर आज़मगढ़ से नौजवान विधायक नफीस अहमद व सुलतानपुर से अबरार अहमद विधायक कोटे से निर्विरोध निर्वाचित हुए है। सांसद कोटे से सपा से मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन व अमरोहा से बसपा के कुंवर दानिश अली निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

दो सदस्य मुतवल्ली कोटे से व दो यूपी बार कौंसिल से होंगे सदस्य बाकी तीन सदस्य यूपी सरकार नियुक्त करेगी।ग़ौरतलब हो कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के इतिहास में कभी चुनाव नहीं हुए सिर्फ़ 2007 में मायावती सरकार के दौरान ही चुनाव हुए थे वह भी विधायक शाहनवाज़ राना की वजह से, नहीं तो वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव इसी तरह हो जाता है।

 जिस तरह विधायक और सांसदों में से निर्विरोध निर्वाचित हो जाते हैं वक़्फ़ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों द्वारा भी दो सदस्यों का चुनाव होता है लेकिन वह भी साँठगाँठ के चलते निर्विरोध निर्वाचित हो जाते हैं यही इस बार भी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News