UP से लेकर बंगाल तक थी नक़ली नोटों की सप्लाई, पुलिस ने पांच लोगो को अरेस्ट कर नक़ली नोटों का जखीरा किया बरामद

इंस्टा और मेसेंजर से तलाश होती थी ग्राहकों की

Update: 2023-08-29 05:47 GMT

लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से नकली नोट की यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक नकली नोट सप्लाई करने वाले गैंग के पांच सदस्यों विकास दुबे, विकास सिंह, विकास भारद्वाज, रवि प्रकाश और उत्कर्ष द्विवेदी को पकड़ा है। पुलिस टीम ने इनके पास से तीन लाख रुपये के नकली नोट और बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। यह लोग असली नोट के बदले पांच गुनी कीमत के नकली नोट देते थे।

पुलिस टीम इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सोमवार को नकली करेंसी छापकर असली के रूप में मार्केट में चलाने वाले अन्तर्जनपदीय शांतिर गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3.20 लाख रुपये के नकली नोट, उन्हें छापने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। मडियांव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घैला पुल के पास HONDA AMAZE गाड़ी से प्रतापगढ़ अंतू मौरहा निवासी विकास दुबे, इटौंजा नरायणपुर निवासी विकास सिंह और नई दिल्ली अलीपुर निवासी विकास भारद्वाज को गिरफ्तार किया। इनकी निशान देही पर विभूतिखंड स्थित पार्क व्यूइन होटल से गोंडा कौड़िया बाजार निवासी रवि प्रकाश पांडेय और बाराबंकी कोठी निवासी उत्कर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने बताया कि यह पांचों लोग मिलकर नकली करेन्सी तैयार करते हैं। जिसके उपकरण भी होटल में ही बरामद हुए।

सोशल मीडिया के माध्यम से खोजते थे ग्राहक..

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नकली नोट खपाने के लिए ग्राहक खोजते थे।लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में इनकी बातों में फंस जाते थे। इसके बाद यह उन्हें बीस हजार के बदले एक लाख रुपये नकली नोट देते थे।

Tags:    

Similar News