अनुदेशक, शिक्षा मित्रों के लिए न्याय को लिखे गए पीएम के पत्र का आया हैरान करने वाला जबाब

Update: 2023-06-06 13:22 GMT

अनुदेशक और शिक्षा मित्रों के लिए किसान नेता aur  आईफा के संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। जिसमें इन्हे न्याय और पीएम से मिलने का समय मांगा गया। जिसका यूपी सरकार ने डॉ राजाराम त्रिपाठी को बड़ा हास्यास्पद जबाब दिया है। 

शिक्षा मित्रों के संबंध में 

सरकारी जबाब में कहा गया है अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित मा० उच्चतम न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 32599 2015 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम आनन्द कुमार यादव में पारित आदेश दिनांक 25072017 के क्रम में शासनादेश संख्या 1928 79 5 2017 28298 शिक्षा अनुभाग 5 लखनऊ द्वारा दिनांक 20 सितम्बर, 2017 जारी किया गया था। जिसके द्वारा शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाकर नियत रू0 10,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। 

अनुदेशकों के संबंध में 

अग्रेतर अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या82868520221932021 बेसिक शिक्षा अनुभाग5 लखनऊ, दिनांक 28 अप्रैल, 2023 द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में लम्बित संदर्भों की सूची से पुंजितनिक्षेपित करने का कष्ट करें।  रू0 2000 प्रतिमाह की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।  तत्क्रम में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत कुल अंशकालिक अनुदेशकों को रू0 9000 प्रतिमाह की दर से मानदेय का भुगतान किया जा रहा है।  कृपया उपरोक्तानुसार अवगत होते हुए उक्त आई0जी0आर0एस0 को मा0 मुख्यमंत्री जी के जॉइन्ट सचिव भास्कर पांडे के द्वारा भेजा गया है। 

जबकि मुलाकात का अभी कोई जबाब नहीं आया है। यह जबाब पीएमओ के कार्यालय द्वारा दिया गया है। इसमें कतई कोई संशय नहीं है। डॉ त्रिपाठी ने कहा है हम इसको छोड़ने वाले नहीं है अभी हमको मुलाकात का इंतजर है उसके बाद हम इससे संबंधित लिखा पढ़ी आगे करेंगे। 

Tags:    

Similar News