यूपी निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष की सीटों पर नए सिरे से होगा आरक्षण
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने या रही है।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है। जहां अब मेयर और अध्यक्ष की सीटों पर नए सिरे से आरक्षण लागू किया जाएगा। यह आरक्षण विधिवत नियम कानून के तहत होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द नगर निगम, नगर पालिका परिषद अधिनियम में संशोधन करने वाली है। सरकार जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की भी तैयारी कर रही है। इस प्रस्ताव के पास होने से सीटों का आरक्षण बदल जाएगा। उसके बाद नया आरक्षण लागू किया जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश पर गठित आयोग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को जल्द ही मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा और इसके आधार पर पिछड़ों की हिस्सेदारी तय की जाएगी। हाईकोर्ट ने सरकार को 31 मार्च तक का समय दिया था।