कमलेश तिवारी का मौत से पहले का यह वीडियो आया सामने, कमलेश इस वीडियो में प्रशासन से कैसे लगा रहे सुरक्षा की गुहार
कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला में भारत समाचार के पास कमलेश की मौत से पहले का बहुत बड़ा वीडियो है। कमलेश तिवारी इस वायरल वीडियो में खुद बता रहे है की कैसे होगी उनकी हत्या। कमलेश इस वीडियो में प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते रहे दिख रहे है।
कमलेश कह रहे है की सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क किया था की उनकी जान को खतरा है उसके बावजूद भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। कल लखनऊ में कमलेश की हत्या कर दी गई। दो लोगो ने उनके घर में घुस के उनकी गाला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी।
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद से पांच लोग हिरासत में लिए गए है.
जबकि पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मुताबिक यूपी और गुजरात पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इनके नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान हैं. दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया. हम गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन के साथ कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ है. हम सभी विवरणों पर गौर करेंगे और कार्रवाई करेंगे.