तीन आईपीएस आधिकारी का ट्रांसफर, मुरादाबाद,गाजियाबाद के एसएसपी बदले
IPS Pawan Kumar News, IPS Bablu Kumar News,IPS Amit pathak News
IPS Pawan Kumar News, IPS Bablu Kumar News,IPS Amit pathak News:उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था और अधिक सुद्र्ण करने के उद्देश्य से मुरादाबाद जिले के एसएसपी और गाजियाबाद जनपद के एसएसपी बदल दिए है. गाजियाबाद में तैनात डीआईजी / एसएसपी अमित पाठक को पुलिस मुख्यालय सम्बद्ध किया गया है.
मुरादाबाद के एसएसपी पवन कुमार अब गाजियाबाद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे . २००९ बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार अभी मुरादाबाद एसएसपी के पद पर तैनात थे . जबकि मुरादाबाद एसएसपी के पद २००९ बैच के आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार को तैनात किया गया है जो अभी तक एसपी एटीएस के पद पर तैनात थे.
गाजियाबाद के डीआईजी / एसएसपी अमित पाठक को पुलिस उप महानिरीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है. अमित पाठक ने गाजियाबाद में किसान आंदोलन , पंचायत चुनाव , कोरोना को बड़े ठीक ढंग से हेंडिल किया था . लेकिन पारवारिक कारणों से उन्होंने खुद यहाँ से हटने की इच्छा सरकार से जाहिर की थी.