तीन आईपीएस आधिकारी का ट्रांसफर, मुरादाबाद,गाजियाबाद के एसएसपी बदले

IPS Pawan Kumar News, IPS Bablu Kumar News,IPS Amit pathak News

Update: 2021-08-17 02:27 GMT

IPS Pawan Kumar News, IPS Bablu Kumar News,IPS Amit pathak News:उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था और अधिक सुद्र्ण करने के उद्देश्य से मुरादाबाद जिले के एसएसपी और गाजियाबाद जनपद के एसएसपी बदल दिए है. गाजियाबाद में तैनात डीआईजी / एसएसपी अमित पाठक को पुलिस मुख्यालय सम्बद्ध किया गया है.

मुरादाबाद के एसएसपी पवन कुमार अब गाजियाबाद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे . २००९ बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार अभी मुरादाबाद एसएसपी के पद पर तैनात थे . जबकि मुरादाबाद एसएसपी के पद २००९ बैच के आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार को तैनात किया गया है जो अभी तक एसपी एटीएस के पद पर तैनात थे. 

गाजियाबाद के डीआईजी / एसएसपी अमित पाठक को पुलिस उप महानिरीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है. अमित पाठक ने गाजियाबाद में किसान आंदोलन , पंचायत चुनाव , कोरोना को बड़े ठीक ढंग से हेंडिल किया था . लेकिन पारवारिक कारणों से उन्होंने खुद यहाँ से हटने की इच्छा सरकार से जाहिर की थी. 


Tags:    

Similar News