उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में प्रदेश के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी फंस गये. फिलहाल सरकार ने दोनों उपपुलिस महानिरीक्षक को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ जाँच बैठा दी गई है.
राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक दो IPS अधिकारी दिनेश चंद्र दुबे पुलिस DIG (नियम और नियमावली) और अरविंद सेन DIG PAC आगरा को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
क्या था मामला
यूपी 2 आईपीएस अफसर दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन निलंबित किये गये है. इन दोनो अधिकारीयों का पशु पालन घोटाले में नाम आया था. जिसके बाद सरकार ने इसकी जांच कराई उसके बाद दोनों DIG स्तर के अधिकारी निलंबित किये गये है. DIG रूल मैन्युअल दिनेश चंद्र दुबे और डीआईजी PAC आगरा अरविंद सेन को CM योगी ने निलंबित कर दिया है.