रजनीकांत अयोध्या में रामलला का करेंगे दर्शन , अक्षय कुमार शूटिंग के लिए जाएंगे सीतापुर

राजधानी में आज दो स्टार कास्ट नजर आएंगे। रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे

Update: 2023-08-20 04:36 GMT

राजधानी में आज दो स्टार कास्ट नजर आएंगे। रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। वहीं, अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ आ सकते है। हालांकि अक्षय कुमार शनिवार को लखनऊ आने वाले थे। मगर निजी कारणों से उनका प्रोग्राम टल गया। बताया जा रहा है कि आज वह लखनऊ आएंगे।

रजनीकांत ने छुए सीएम योगी के पैर

रजनीकांत शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद वह शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। उसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपनी फिल्म जेलर देखी। शाम में सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम हाउस में रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया। गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने योगी के पैर छुए। माना जा रहा है कि अयोध्या दर्शन कर वापस लखनऊ लौटने के बाद रजनीकांत और सीएम योगी दोनों ही फिल्म जेलर एक साथ देख सकते हैं।

अखिलेश से भी हो सकती मुलाकात

बताया जा रहा है कि रजनीकांत आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि चर्चा मायावती से भी मिलने की भी है। लेकिन इसको लेकर सपा, बसपा या रजनीकांत की टीम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रजनीकांत लखनऊ में करीब दो साल बाद आए हैं। इससे पहले अगस्त 2021 में ही उन्होंने यहां अपनी फिल्म की शूटिंग की थी।

सीतापुर और लखनऊ में शूटिंग करेंगे अक्षय

रजनीकांत के सहयोगी और खिलाड़ी कुमार भी लखनऊ में अपनी फिल्म स्काईफोर्स की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग करेंगे। हालांकि पहले यह शूटिंग सीतापुर में होगी। वहां शुक्रवार से ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इसमें अक्षय के बॉडी डबल से अभी काम कराया जा रहा है। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

यूपी में रजनी के फिल्म को ज्यादा शो नहीं मिले

गदर- 2 की वजह से रजनीकांत की इस फिल्म को यूपी में ज्यादा शो नहीं मिल पाया। यह फिल्म तमिल, तेलगु, हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन हिंदी में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शो नहीं मिल पाया है। दिल्ली- NCR जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं। उसमें भी फिल्म से बड़ी कमाई की है।

रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। वहीं, अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ आ सकते है। हालांकि अक्षय कुमार शनिवार को लखनऊ आने वाले थे। मगर निजी कारणों से उनका प्रोग्राम टल गया। बताया जा रहा है कि आज वह लखनऊ आएंगे।

Tags:    

Similar News