यूपी 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, मेरठ , गोरखपुर के एडीजी बदले, कानपुर कमिश्नर हटाए

UP 7 senior IPS officers transferredIPS Akhil Kumar, IPS Sujit Pandey, IPS RK Swarnkar, IPS DK Thakur, IPS Ashok Kumar Singh, IPS KS Pratap Kumar, IPS Rajeev Sabharwal.

Update: 2024-01-02 06:38 GMT

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सवेरे सवेरे 7 सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें कानपुर के कमिश्नर और मेरठ एडीजी जॉन को हटा दिया साथ ही इन पदों पर नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 

मेरठ जोन और कानपुर कमिश्नरी को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे जो आज पूरे हुए। कनपुर कमिश्नरी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे और काफी वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुए लेकिन उसके बाद से चर्चा थी कि कमिश्नर की विदाई जरूर होगी। कानपुर विकास दुबे के केस के बाद लगातार पुलिस के लिए सरदर्दी बना हुआ है। 

देखिए पूरी सूची 


क्रम संख्या नाम अधिकारी वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती 
1श्री के एस प्रताप कुमार आईपीएस आर आर 1993एडीजी पीएसी लखनऊ एडीजी गोरखपुर जोन 
2श्री राजीव सभरवाल आईपीएस आर आर 1993एडीजी मेरठ जोन एडीजी डॉ बी आर अंबेडकर अकादमी मुरादाबाद 
3श्री अखिल कुमार आईपीएस आर आर 1994एडीजी गोरखपुर जोन आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर 
4श्री धुर्वकांत ठाकुर आईपीएस आर आर 1994एडीजी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ यूपी एडीजी मेरठ जोन 
5श्री सुजीत पाण्डेय आईपीएस आर आर 1994एडीजी पीटीसी सीतापुर एडीजी पीएसी लखनऊ 
6श्री अशोक कुमार सिंह आईपीएस आर आर 1994एडीजी सम्बद्ध पुलिस महानिदेशक लखनऊ एडीजी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ 
7श्री डॉ राम कृष्ण स्वर्णकार आईपीएस आर आर 1995 आयुक्त पुलिस कमिशनरेट कानपुर एडीजी पीटीसी सीतापुर 


Tags:    

Similar News