पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी की सपा में हुई वापसी, अखिलेश के सामने हुए भावुक, कहा- घर लौटकर अच्छा लग रहा है
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह भी सपा में शामिल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव आ रहे है नेताओं की पार्टियों में आवाजाही शुरू हो गयी है। आज पूर्व में समाजवादी पार्टी के नेता रहे अम्बिका चौधरी फिर से समाजवादी पार्टी में घर वापसी की है। आपको बतादें 2017 में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में हुई टूट फूट के बाद बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे लेकिन अब यूपी 2022 चुनाव से पहले वह फिर से अपनी पुरानी पार्टी में लौट रहे है।
अखिलेश के सामने हुए भावुक
पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद भावुक हो गए उन्होंने कहा- घर लौटकर अच्छा लग रहा है। अम्बिका चौधरी पूर्वांचल के बड़े कद्दावर नेता माने जाते है वह अपने पुत्र समेत आज सपा में वापसी कर रहे है उनके पुत्र बलिया से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष है।
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह भी सपा में शामिल
इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है अपने तमाम समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। दोनों नेताओं को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी को ज्वाइन कराया।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी सरकार में गरीब बर्बाद हुए उत्तर प्रदेश के हर वर्ग पर अन्याय हुआ, व्यापारी से लेकर किसान तक सब परेशान है यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, यूपी की जनता बीजेपी सरकार से छुटकारा चाहती है, इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा की यूपी की जनता बदलाव चाहती है यूपी की जनता को विकास करने वाली सरकार चाहिए ना की केवल खोखले वादे करने वाली सरकार, ये सरकार जाने वाली है यूपी की जनता ने ये विचार बना लिया है।