यूपी सरकार का ऐलान, रोडवेज की खटारा बसों से मिलेगी निजात, यात्रियों में खुशी की लहर और 7 निर्देश जारी
75% बस सेवाएं अनुबंधित बसों की होंगी और सिर्फ 25% बस सेवाएं रोडवेज की होंगी जबकि वर्तमान समय में प्रदेश में 75% बसें रोडवेज की हैं
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने एक आदेश जारी करते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 75% बस सेवाएं अनुबंधित बसों की होंगी। सिर्फ 25% बस सेवाएं रोडवेज की होंगी। वर्तमान समय में प्रदेश में 75% बसें रोडवेज की हैं।
प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने एक पत्र यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को लिखते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में निवास कर रहे नागरिकों को समुचित यात्रा सुविधा मोहिया कराए जाने की संबंध में 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से चर्चा करने का अवसर मिला।
उन्होंने लिखा की सीएम योगी द्वारा वर्तमान में यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों की हालत बहुत दयनीय खराब बताई इसमें सुधार लाने के लिए सीएम योगी द्वारा निर्देश दिए गए।
1-बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव एवं साफ-सफाई अच्छी हो
2-बसों को संचालित करने वाले एवं कंडक्टर यूनिफॉर्म में हो और यात्रियों के साथ व्यवहार मधुर और सुखदाई करें
3-बस स्टेशन में बैठने की सुविधा, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई, पीने का पानी, बिजली एवं पंखा आदि की समुचित व्यवस्था हो
4-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा निष्प्रयोज्य की जाने वाली बसों को बस बेड़े से हटाते हुए अनुबंध सेवा की अच्छी स्थिति वाली ज्यादा से ज्यादा मात्रा में गाड़ियों को प्राप्त कर ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के लिए उपयुक्त सुविधा प्रदान की जाए
5-अनुबंधित बसें के साथ ऐसी व्यवस्था निर्धारित की जाए सप्ताह में 4 दिन लाभदायक मार्गों पर एवं 2 दिन दूरदराज बाले कम कमाई वाले मार्गो पर चलाएं साथ ही 1 दिन का आराम दिया जाए।
6-वर्तमान में यूपी परिवहन निगम के बेड़े में लगभग 75 बसें अपनी एवं अनुबंधित बसें लगभग 25% है इसे जल्द से जल्द परिवर्तित करके 25% निगम की बसें तथा अनुबंधित वाली 75% अनुबंध के आधार पर चलाएं
7-परिवहन निगम की शादी की सुधारें भविष्य की कार्य योजना इन सब बातों को लागू कर जल्द से जल्द सीएम योगी के समक्ष प्रस्तुतीकरण कराया जाए