UP MLC Election Result: 13 MLC निर्विरोध निर्वाचित, SP के 4, BJP के 9 सदस्यों को मिला सर्टिफिकेट

Update: 2022-06-13 10:33 GMT

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभी 13 MLC निर्विरोध निर्वाचित हुए. सभी नव निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दिया गया. आपको बता दे कि इस विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के 4 उम्मीदवार थे वही भाजपा के 9 एमएलसी कैंडिडेट थे. सभी आज निर्विरोध निर्वाचित हुए.

निर्वाचित हुए एमएलसी में भाजपा के 9 सदस्य है. इसमें केशव मौर्या, जेपीएस राठौर,भूपेंद्र चौधरी, दयाशंकर दयालु, दानिश आजाद, मुकेश शर्मा,नरेंद्र कश्यप शामिल है जो कि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य,शहनवाज खान शब्बू ,मुकुल यादव और जासमीर अंसारी निर्वोरोध निर्वाचित हुए है.

गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव के लिए 2 जून से नामांकन शुरू हुए थे और 13 जून को मतदान होना था. आज सभी एमएलसी निर्विरोध चुन लिए गए. भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने 9 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अपना नामांकन किया था. वही इससे एक दिन पहले 8 जून को सपा ने अपने सभी 4 प्रत्याशियों का नामांकन कराया था.

जीत कर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा

सपा से नवनिर्वाचित एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या ने जीत के बाद बयान दिया है और कहा है कि विधानसभा में मुझे हराने की साजिश रची गई,विधान परिषद में गरीबों की आवाज उठाऊंगा,ED, CBI विपक्ष को डराने का काम कर रही.

Tags:    

Similar News