UP News: इंस्पेक्टर की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, साला निकला कातिल, पत्नी भी गिरफ्तार

लखनऊ में इंस्पेक्टर सतीश की हत्या के बाद, आज हुआ है खुलासा।

Update: 2023-11-19 14:45 GMT

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में सतीश कुमार सिंह के साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पत्नी भी हुई गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी को पति की हत्या की पूरी जानकारी थी. पुलिस ने नहर से 32 बोर के पिस्टल भी बरामद की है, जिससे सतीश सिंह के साले ने उन्हें गोली मारी थी. इस प्रकरण में पुलिस को पीएसी इंस्पेक्टर की पत्नी पर शुरुआत से शक था. घटना के दौरान पत्नी ने खुद के कार के पिछली सीट पर सोने की बात कही थी. पुलिस ने भावना की कॉल रिकार्डिंग खंगालने के साथ-साथ उससे पूछताछ भी की थी. कॉल रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी थी. फायरिंग के 65 सेकेंड बाद कार से निकलने के सवाल पर भावना ने बयान दिया कि वह गहरी नींद में सो रही थी. आखिरी गोली की आवाज पर उसकी आंख खुली तो चीख-पुकार करते हुए बाहर निकली तो देखा काले रंग का कपड़ा पहनकर एक युवक भाग रहा है. वहीं भावना ने पति के दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया था।

पिस्टल हुआ बरामद

लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने इस दिशा में भी पड़ताल की, जिसमें युवती ने संबंध की बात कुबूल की थी. वहीं सुलतानपुर, बाराबंकी व प्रयागराज में टीम ने दबिश दी थी. घटना के बाद फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था. टीम को वहां से तीन कारतूस व एक बुलेट मिली थी. अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है. दरअसल पुलिस की जांच में जो साक्ष्य सामने आए, वह शुरुआत से ही इंस्पेक्टर के रिश्तेदारों की तरफ इशारा कर रहे थे. छानबीन में सामने आया है कि वारदात के बाद हमलावर ने भोलाखेड़ा नहर में ही पिस्टल फेंकी थी. इसलिए पुलिस जानकारी के बाद से ही पिस्टल की तलाश में जुटी थी।

हत्या की साजिश कुछ इस तरह रची गई

रिर्पोट के अनुसार, हत्या के बाद कातिल साइकिल से चौक में चरक चौराहे पहुंचा. फिर वहां साइकिल छोड़कर ई रिक्शा से बालू अड्डा पहुंचा. इस ई रिक्शे का चालक भी पुलिस को मिल गया जिससे आरोपी के हुलिए के साथ ही अन्य जानकारी मिली. पता चला कि कातिल ने हत्या के दो दिन पहले साइकिल खरीदकर चारबाग में स्टैंड पर खड़ी कर दी थी. घटना के दिन यानी 12 नवंबर की रात वह स्टैंड से साइकिल लेकर निकला और मानस विहार कॉलोनी में इंस्पेक्टर की हत्या की. फिर वहां से इसी साइकिल से ही भागा था।

Tags:    

Similar News