UP News: VIP मूवमेंट के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोकी एंबुलेंस, DCP ट्रैफिक ने की कार्यवाही
यह मामला यूपी के लखनऊ से सामने आया है। जहां पर एक महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
Lucknow: राजधानी लखनऊ में VIP मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने शहीद पथ पर दो एंबुलेंस रोक लीं। जाम में फंसे लोगों के विरोध पर ट्रैफिक कर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को छोड़ा। किसी ने VIP मूवमेंट के इंतजार में फंसी एंबुलेंस का वीडियो ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट कर दिया। इसका संज्ञान लेते हुए DCP ट्रैफिक ने आरोपित ट्रैफिक कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शहीद पथ पर रोक ली एंबुलेंस
बात यह है कि, 2 दिन पहले शाम शहीद पथ पर VIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक रोका गया था। इस बीच दो एंबुलेंस इसमें फंस गईं। 108 सेवा की एंबुलेंस यूपी 32 BG 9020 और एक निजी एंबुलेंस लगातार सायरन दे रही थीं, लेकिन ट्रैफिककर्मी ने आगे नहीं जाने दिया। इसी बीच एक महिला मोबाइल से वीडियो बनाने लगी और ट्रैफिक कर्मियों से ऐंबुलेंस को रास्ता देने के लिए कहा तो ट्रैफिक कर्मी राय बहादुर सिंह ने VIP मूवमेंट का तर्क दिया। इस पर वहां खड़े दूसरे लोग महिला के समर्थन आ गए, और हंगामा खड़ा कर दिए।
कोई भी VIP मूवमेंट एंबुलेंस का रास्ता नहीं रोक सकता
VIP मूवमेंट के कारण फंसे लोगों ने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि ऐंबुलेंस के अलावा कोई आगे नहीं जाएगा। महिला ने यहां तक कह दिया कि कोई भी VIP मूवमेंट ऐंबुलेंस के आगे नहीं हो सकता है। हालांकि, काफी हुज्जत के बाद सिपाहियों ने ऐंबुलेंस को निकलने का रास्ता दे दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए DCP ट्रैफिक ने ऐंबुलेंस रोकने के आरोपित सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया। अब स्पष्ट हो गया है कि VIP मूवमेंट के कारण एंबुलेंस का रास्ता नहीं रोक जा सकता। हालांकि DCP ने पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही के लिए दंड देने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया आजकल लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है।