यूपी की सबसे बड़ी खबर: CM योगी ने कर दिया ऐलान, पुलिस भर्ती में बढ़ी आयु सीमा!
अब मुख्यमंत्री योगी ने अब खुद ट्वीट कर EWS कोटे वालों के लिए आयु सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
लखनऊ : यूपी पुलिस (up police constable recruitment 2023) में कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 27 दिसंबर, 2023 से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
लेकिन EWS के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट न मिलने से वो नाराज थे और लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी से मांग कर रहे थे कि EWS कोटे वालों के लिए आयु सीमा भी बढ़ाई जाए! जिसको लेकर बीजेपी विधायक भी योगी जी से मिले थे.
वहीं अब मुख्यमंत्री योगी ने अब खुद ट्वीट कर EWS कोटे वालों के लिए आयु सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने लिखा है, युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में @Uppolice में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।
सीएम योगी के निर्देश पर 3 साल आयु सीमा बढ़ेगी!