UP एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी रवि मवाना को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी रवि मवाना को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी रवि मवाना को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एसटीएफ को थाना क्षेत्र इंचैली जनपद मेरठ से कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान का शूटर व रू. 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 15-09-2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार मवाना की तरफ आ रहा है, जो मसूरी या नगलीईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जायेगा। इस सूचना पर निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 प्रदीप धनकड, हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह, उ0नि0 संजय कुमार, हे0कां0 महेश शर्मा, हे0कां0 विनय कुमार, हे0कंा0 अंकित श्यौरान एसटीएफ मेरठ टीम ग्राम मसूरी थाना इंचैली तिराहे पर पहॅुची तो वहाॅ पर पहले से मौजूद थानाध्यक्ष इंचैली श्री सूर्यदीप सिंह मय हमराह पुलिस बल के मौजूद मिले, जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए अपराधी की घेराबंदी की योजना बनाई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार थानाध्यक्ष इंचैली की टीम को मसूरी लाॅवड तिराहे पर तथा एसटीएफ टीम नगली ईशा से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपने आपको छिपाकर उक्त अपराधी के आने का इंतजार करने लगी।
कुछ देर पश्चात 01 मोटर साईकिल रंग काला मवाना की तरफ से आते हुये नगली र्दशा से दौराली की तरफ जाते हुये दिखाई दी, जिसे मुखबिर द्वारा स्ट्रीट लाईट की रोशन में देखकर पहचान कर कहा कि साहब यहीं रवि है, जिस पर 50,000/-रूपये का ईनाम है, और मुखबिर चला गया। तत्पश्चात एसटीएफ टीम द्वारा थानाध्यक्ष इंचैली को अपनी टीम को लेकर मसूरी लाॅवड रोड पर हैडवे स्कूल के सामने से भगवानपुर को जाने वाली सडक से भगवानपुर की तरफ पहॅूचने के लिए बताया गया। भगवानपुर गाॅव पार करने के पश्चात रवि उपरोक्त को तेज आवाज से रूकने का कहा लेकिन उसने मोटरसाईकिल और तेज भगा दी। रवि ने अपना पीछा होते देख तथा सामने से पुलिस की गाड़ी आती देख अपने आप को दोनों तरफ से घिरा देखकर महल चैराहे से महल गाॅव की ओर जाने वाली सडक पर मोटर साईकिल मोड दी जो फिसलकर वहीं गिर पडी और बदमाश ने अपनी पहनी पेंट की जेब से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर फायर किया, जिस पर मजबूरीवश टीम द्वारा साहस एंव शौर्य का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी तो जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रवि कुमार पुत्र सुरेश नि0 ग्राम भगवानपुर थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप मे हुई, घायल अवस्था में उक्त बदमाश को हिरासत पुलिस लेकर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया, जिसके पास से उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त से की गई पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि यह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर इसके द्वारा दिनांक 31-05-2023 को कस्बा लावड में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रूपयें की रंगदारी माॅगी गयी थी। उक्त व्यापारी द्वारा रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर जाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी, जिसमें व्यापारी स्वदेश विकल का लडका अरूण घायल हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना इंचैली जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 105/2023 धारा 386/307/506/507/120बी भादवि व 3/25/5/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत हुआ, जिसमें 50,000/-रूपये का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा वर्ष 2015 मंे लूट के अपराधी अरविन्द पुत्र रामबीर नि0 दौराला जनपद मेरठ जो जेल में निरूद्ध था, को पुलिस कस्टडी से फरार करने में मदद की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन, मेरठ में पंजीकृत हैै। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त द्वारा कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान के कहने पर सिविल लाइन मेरठ एंव खतौली जनपद मु0नगर क्षेत्र में लूट एंव रंगदारी आदि की विभिन्न घटनाओं को अन्जाम दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना इंचैली जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 208/2023 धारा 307 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।