यूपी में महागठबंधन को लेकर बड़ी खबर, क्या कहा कांग्रेस से सपा बसपा ने?

Update: 2019-03-08 06:53 GMT

 यूपी में महागठबंधन की अभी जोर अजमाइश जारी है.  जहाँ बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगी हुई है वहीं विपक्ष सयुंक्त रूप से मिलाकर बीजेपी को चारो खाने चित करने के लिए तैयार दिख रहा है. इस दौर में जहाँ कांग्रेस ने कल ग्यारह उम्मीदवार घोषित कर दिए तो सपा ने भी पांच उम्मीदवार घोषित करा दिए.


यूपी में महागठबंधन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके अनुसार कांग्रेस ने ज्यादा सीट मांगी है जिस पर समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने मना कर दिया है. यह जानकारी सूत्रों से मिली है. अब कांग्रेस बीस से ज्यादा सीट मांगने पर अड़ी हुई है जबकि सपा बसपा पन्द्रह सीट तक मानने को तैयार है. अब प्रदेश में प्रियंका के आने के बाद कांग्रेस के दिन भी कुछ अच्छे होते नजर आ रहे है परिणाम चाहे कुछ आयें. 


बता दें कि प्रियंका के आने से पहले सपा बसपा ने कांग्रेस को अपने गठबंधन में दो सीट देने का प्रस्ताव पास किया था. अब प्रियंका के आने से बदली परिस्तिथि के अनुसार बात पन्द्रह तक पहुंची है यह जानकारी भी सूत्रों के अनुसार ही मिली है.  

Tags:    

Similar News