अभी अभी योगी सरकार ने OBC आयोग की रिपोर्ट की सार्वजनिक, देखिए पूरी रिपोर्ट

Update: 2023-04-11 05:52 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को योगी सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है. इस रिपोर्ट में क्षेत्रवार पूर्वांचल, मध्य यूपी, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में ओबीसी वर्ग की कितनी आबादी है यह स्पष्ट किया गया है.

योगी सरकार ने इसी रिपोर्ट के आधार पर नगर निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया तय की है. रिपोर्ट के अनुसार यूपी के सभी 762 नगरीय निकायों में पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी 36.77 प्रतिशत है. जबकि सामान्य वर्ग की जनसंख्या 49.43 प्रतिशत है.

ओबीसी आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वांचल में पिछड़ों की आबादी सबसे अधिक है, यहां ओबीसी वर्ग की कुल संख्या 42.19 फीसदी है. वहीं, सबसे कम मध्य यूपी में पिछड़ों की आबादी है, यहां 27.55 फीसदी ओबीसी वर्ग की आबादी है. इसके अलावा बुंदेलखंड में 38.63 फीसदी, पश्चिमी यूपी में 37.53 फीसदी ओबीसी वर्ग की जनसंख्या है. हाई कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार ने यह सर्वे रिपोर्ट नगर विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://urbandevelopment.up.nic.in पर सार्वजनिक किया है.

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 28 दिसंबर को सेवानिवृत जस्टिस रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय 'उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग' का गठन किया था. आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 6 माह का समय दिया गया था. आयोग ने आधे से भी कम समय में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी. सुप्रीम कोर्टे की स्वीकृति मिलने के बाद योगी सरकार ने नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया का पालान किया है.

Tags:    

Similar News