योगी सरकार ने निलंबित हुए 2 IAS अफसरों को किया बहाल

ये आईएएस अफसर 6 महीनों से निलंबित चल रहे थे।बहाल करने के बाद इन दोनों अधिकारियों को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है।

Update: 2022-10-07 05:15 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2 आईएएस (IAS) अफसरों को बहाल कर दिया है। ये आईएएस अफसर 6 महीनों से निलंबित चल रहे थे। यह अधिकारी हैं 2012 बैच के आईएएस टीके शीबू और 2013 बैच के आईएएस सुनील कुमार वर्मा। बहाल करने के बाद इन दोनों अधिकारियों को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। जल्द ही इन्हें तैनाती दी जाएगी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टी.के. शीबू को जिलाधिकारी सोनभद्र के पद से 31 मार्च 2022 को निलंबित किया गया था। शीबू पर जनता व जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाए रखने व खनन में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

जबकि सुनील कुमार वर्मा को पद का दुरुपयोग करने व भ्रष्टाचार के आरोप में 4 अप्रैल को औरया जिलाधिकारी के पद से निलंबित किया गया था। बहाल कि गए दोनों अधिकारियों के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News