योगी सरकार का तोहफा- अब इन लोगों को हर माह मिलेगी पेंशन
पेंशन से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को राज्य में लागू करने की मंजूरी दे दी?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि सभी निराश्रित लोगों को अब से 500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। पहले यह पेंशन 400 रुपये थी, अब प्रदेश सरकार ने इसे 100 रुपये बढ़ाकर 500 रुपये करने का फैसला किया है। निराश्रित महिलाएं और दिव्यांग सहित जो लोग पेंशन की पात्रता रखते हैं, उन्हें निराश्रित व वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के तहत पेंशन दी जाएगी।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: The state government has decided that all destitute persons (including women, disabled etc) to get a pension of Rs 500 per month as compared to Rs 400 earlier. pic.twitter.com/LyAWdlaMaF
— ANI UP (@ANINewsUP) January 21, 2019
समय समय पर अदालत भी यह कहती रही है कि निराश्रितों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए। इसलिए हमारी सरकार ने यह फैसला किया है। सीएम योगी ने एएनआई को बताया कि इसके लिए यूपी सरकार बड़े पैमाने पर कैम्पेन करने जा रही है। 30 जनवरी तक राज्य में कैंप लगेंगे।
पेंशन से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को राज्य में लागू करने की मंजूरी दे दी। इसके बाद यूपी में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। यूपी में यह आरक्षण व्यवस्था 14 जनवरी से लागू हो गई है।