योगी सरकार हुई मेहरबान , मुफ्त देगी 10 लाख टैबलेट, इस दिन तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार छात्रों पर मेहरबान होने जा रही है।
लखनऊ : देश के सबसे बड़े सबे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार छात्रों पर मेहरबान होने जा रही है। सरकार अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को फ्री टैबलेट और कंप्यूटर देने जा रही है, जिसके लिए आवदेश भी शुरू होने वाले हैं। टैबलेट लेने के लिए छात्र 28 फरवरी तक अपना आवेदन कर सकेंगे।
मुफ्त टैबलेट उन छात्रों को दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लासेज के लिए चुना गया है, जो छात्र संसाधनों की कमी के चलते ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले सकते।छात्रों को अभ्युदय क्लासेज में UPSC, JEE, NEET, NDA तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 फरवरी, 2021 को यूपी अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया था, जिसके तहत गरीब वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेज आयोजित की जाएंगी। योजना के तहत ऑनलाइन कक्षाएं 16 फरवरी, 2021 को शुरू हुई हैं।
10 लाख छात्रों को टैबलेट दिए जाने हैं। छात्रों को Abhyuday.Up.Gov.In पर विजिट कर अभ्युदय योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 फरवरी है। राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान कोटा में कई छात्रों के फंसे होने के बाद राज्य में ही मुफ्त कोचिंग कक्षाओं का फैसला किया था।
सरकार अभ्युदय योजना के साथ आई ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। योजना के उद्घाटन के दौरान, सीएम योगी ने कहा, 'मैं सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि ये कक्षाएं उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगी। 2020 में, इस योजना की न केवल सराहना की गई, बल्कि केंद्रीय बजट में एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की गई है।