योगी सरकार का स्कूल चलो अभियान, हर बच्चा पढ़ेगा और बढ़ेगा, अनुदेशक और शिक्षा मित्र लगाएगा जी जान

Update: 2023-04-11 09:54 GMT

कन्नौज. कन्नौज जिले में शिक्षा को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकस्कूल चलो अभियान के तहत घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे. शिक्षक घर-घर दस्तक देकर 'कोई भी छूट न जाये शिक्षा के अधिकार से' उन लोगो को जागरूक करेंगे जो लोग शिक्षा पर ध्यान नही दे रहे और अपने बच्चों को स्कूल न भेजकर घर के कामो में लगा लेते है.

प्राथमिक शिक्षा को और भी अच्छा बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हर दिन बच्चे स्कूल आए इसके लिए घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया है. जहां पर शिक्षक अपने अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा की अलख जगायेंगे. वहीं शिक्षक रैली तथा छोटे-छोटे बच्चो को साथ लेकर लोगों मे शिक्षा का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षक हर घर जाकर उन बच्चों का नामांकन कर रहे हैं. जो बच्चे या तो ड्राप आउट हो गए या तो किसी कारण वश चिन्हित नहीं हो पाए. प्राथमिकता के आधार पर उन बच्चों का नामांकन करा कर उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके विद्यालय में लाने की कवायद को प्राथमिकता दी जा रही है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत घर-घर शिक्षक जाकर एक दस्तक अभियान चला रहे हैं. जहां पर शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों को जागरूक कर रहे हैं जो शिक्षा के महत्व को नहीं समझ रहे. हमारा यह अभियान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है और हर उस बच्चे को शिक्षित बनाना है जो बच्चा या तो छूट गया या तो किसी कारण स्कूल नहीं आ पाया. उन बच्चों का नामांकन करके उनको प्राथमिक तौर पर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. शारदा अभियान के तहत सभी खंड शिक्षा अधिकारी नामाकन की समीक्षा कर रहे हैं. 

इस स्कूल चलो अभियान को पंख लगाने के लिए शिक्षा मित्र और अनुदेशक लगे हुए है। 

Tags:    

Similar News