अभी अभी योगी के ऊर्जा मंत्री का बड़ा ऐलान, हड़ताल पर गए संविदा कर्मी होंगे बर्खास्त
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने देर रात से हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल को कामयाब न होने को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। सरकार ने जगह जगह से आईआईटी कर रहे छात्रों को भी ड्यूटी के लिए बुला लिया है।
अभी अभी योगी के सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा ने घोषणा कर दी है कि बिजली कर्मियों की हड़ताल पर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। हड़ताली बिजली कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था बाधित करने वाले हड़ताली कर्मियों पर एस्मा जैसा कानून प्रयोग में लाया जाएगा उन्हे बर्खास्त भी किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के सभी जनपदों के डीएम और एसपी को अलर्ट भेजा गया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली व्यवस्था को बाधित करने वाले विद्युत कर्मियों पर सरकार का कड़ा एक्शन रहेगा
इन्हे भी पढ़ें