यूपी- महराजगंज में नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखाकर रेप की कोशिश,SP तक पहुंचा मामला, केस दर्ज
महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रेप का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में गुरुवार की शाम को पुलिस ने तब केस दर्ज किया जब किशोरी की मां शिकायत लेकर एसपी के पास तक पहुच गई। आरोपी युवक भी किशोरी के ही गॉव का है और दोनों सजातीय हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
किशोरी की मां ने इस मामले में एसपी को पत्रक देकर शिकायत किया था। आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी बीते दस सितंबर को गॉव के बाहर बकरी चराने गयी थी। इस बीच आरोपी युवक उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। निचलौल पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया। दूसरी ओर एसपिंटक मामला पहुँचते ही इस मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
बालिका की मां की तहरीर पर युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
निर्भय कुमार सिंह, एसओ,निचलौल