मथुरा में एक्सप्रेस पर हादसा, छह लोंगों की दर्दनाक मौत

Update: 2019-06-16 07:33 GMT

मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र के गाँव सुख्खा नगला के समीप यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हुई. हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है. जबकि एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ इस घटना में छह लोंगों की मौत और दो घायल बताये गये है. घायलों को मथुरा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 


यह हादसा नोएडा से आगरा जाते वक्त हुआ है. घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतकों के शव पीएम के लिए भिजवाए वहीं घायलों को अस्पताल भेजने की समुचित व्यवस्था की है. यमुना एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार कहर बनकर टूट रही है. लेकिन मजाल है जो कोई भी अपनी रफ्तार धीरे करे. 




 


Tags:    

Similar News