मथुरा: राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी गिरफ्तार

राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी को मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-8 इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-08-01 05:33 GMT

मथुरा पुलिस ने पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन योजना से पकड़ा लखनऊ। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी को मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-8 इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

अनुराग के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे मथुरा जनपद के हाईवे थाने में दर्ज हैं। मथुरा के हाईवे थाने की पुलिस ने पीजीआई पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी में मदद मांगी थी। मथुरा पुलिस के मुताबिक अनुराग ने पिछले दिनों सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करते हुए एक कार्यक्रम किया था। जिसके तहत उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके अलावा अनुराग ने वहां की महिला अधिवक्ता जय श्री श्रीवास्तव से तबादला कराने के नाम पर एक लाख लिया और फिर उनसे मारपीट की गई थी। इतना ही नहीं अनुराग ने हाईवे थाना के प्रभारी विनोद कुमार को वीडियो कॉल पर धमकी देते हुए भड़काऊ बात कही थी।

Tags:    

Similar News