मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता, करीब 55 लाख रु. की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
ट्रक से अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब की 1170 पेटी बरामद की गई हैं।
मथुरा : उत्तरप्रदेश के जनपद मथुरा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने करीब 55 लाख रु. की अबैध शराब बरामद की है। वहीं एक अभियुक्त भी गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह,अशोक कुमार व फरह थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने हाईवे पर महुअन कट के समीप से दोपहर बिहार के लिये जा रहे ट्रक की तलाशी ली। ट्रक से अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब की 1170 पेटी बरामद की गई हैं।
शराब की पेटियों के ऊपर ट्रक के पिछले हिस्से में मुर्गियों के दाने की बोरियां रखी थीं। बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है। इसदौरान ट्रक चालक सर्वजीत सिंह निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है।