यूपी : अचानक बकरी को जिंदा निगल गया अजगर, और फिर...

नहर के पास एक व्यक्ति अपनी बकरी को चराने के लिए ले गए थे. इसी दौरान अजगर ने उसे अपना शिकार बना लिया...

Update: 2019-08-28 06:33 GMT

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक अजगर बकरी को जिंदा निगल गया. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. घटना को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे. ये घटना मथुरा के थाना फरह के मिर्जापुर गांव का है. नहर के पास प्रकाश बघेल नाम के व्यक्ति अपनी बकरी को चराने के लिए ले गए थे. इसी दौरान अजगर ने उसे अपना शिकार बना लिया.
 

सोशल मीडिया पर भी घटना की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. बता दें कि अजगर कई बार मोटे-तगड़े जानवर को भी अपना शिकार बना लेता है. वीडियो में दिखाई देता है कि एक विशालकाय अजगर अचानक ही बकरी को अपनी चपेट में ले लेता है.




हालांकि, अजगर उसे पूरी तरह नहीं निगल पाया. लेकिन हमले में बकरी की मौत हो गई. घटना के बाद वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी की.

बाद में अजगर को भी पकड़ लिया गया. इस फोटो में अजगर की लंबाई देखी जा सकती है.



 वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी की. 

 

Tags:    

Similar News