स्केच तैयार कर बादमाशों की तलाश शुरू

Update: 2021-08-17 11:46 GMT

मथुरा। मथुरा में सोमवार को बुलियन कारोबारी के कर्मचारी से एक करोड़ पांच लाख रुपये लूटने वाले लुटेरों के आधे ढके हुए चेहरे सीसीटीवी में दिखे हैं। इसके आधार पर पुलिस इनका स्केच बनवा रही है और तलाश तेज कर दी है।

बतादें कि बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ा वारदात को अंजाम दिया। यहां पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर सोमवार सवेरे दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने बुलियन कारोबारी (सराफ) के रिश्तेदार से 1.05 करोड़ रुपये लूट लिए। जब वह स्टेट बैंक में इन्हें जमा कराने जा रहा था। बदमाशों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिराया और तमंचे तान कर रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए थे।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों के आधे ढके हुए चेहरे दिखे हैं। वे मास्क लगाए हुए थे। एक लुटेरा धूप का चश्मा भी लगाए हुए था। पुलिस इसके आधार पर स्केच बनवा रही है। एसएसपी ने बताया जल्दी ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।



Tags:    

Similar News