मथुरा के राधारानी मंदिर में दो साधुओं के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

मथुरा के बरसाना में स्थित प्रसिद्ध राधारानी मंदिर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दो साधुओं के बीच झड़प हो गई, इतना ही नहीं दोनों साधुओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसका वीडियो फुटेज...

Update: 2017-11-11 05:44 GMT

मथुरा : मथुरा के बरसाना में स्थित प्रसिद्ध राधारानी मंदिर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दो साधुओं के बीच आपस में ही झड़प हो गई, इतना ही नहीं दोनों साधुओं के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई है। जिसका वीडियो फुटेज वायरल हो गया, जोकि सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

दरअसल बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में शुक्रवार को दर्शन के समय छप्पन भोग की डलिया सजाई जा रही थी। डलिया रखने को लेकर दो साधुओं बालकृष्ण दास और संजय दास में किसी बात को लेकर तू-तू ,मैं-मैं हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

जिसके बाद वहां मौजूद दर्शनार्थियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन दोनों शांत नहीं हुए। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर रिसीवर ने दोनों साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है।

दर्शन के दौरान मंदिर में भगवान के विग्रह के सामने साधुओं में हुई मारपीट वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जाता है कि झगड़े के दौरान श्रीराधारानी का विग्रह गिरने से बाल-बाल बच गया। वहीं मंदिर रिसीवर मनमोहन गोस्वामी ने पूरे प्रकरण की निंदा की है।

ये भी पढ़ें:

OMG! एक गावं ऐसा जहां एक ही दिन पैदा हुआ परिवार का हर शख्श

गजब: एक ऐसा मंदिर जहां पहले करनी होती है 'चोरी', फिर पूरी होती है मनोकामनाएं

OMG: इस लड़की के पैरों से रोजाना निकल रही लोहे की कीलें, डॉक्टर भी हैं हैरान

इस बुढ्ढे का डांस देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी, जरूर देखिये यह वीडियो

जानिए एक ऐसा देश जहां विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है लेकिन कोई हिन्दू नहीं

Tags:    

Similar News