जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान
मायावती ने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी वाली गलतियों को दोहरा रही है.
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान किया है. इसमें कहा गया है कि BSP जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. आगे कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा गया है. साथ ही साथ यहां मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
मायावती ने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी वाली गलतियों को दोहरा रही है. राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी उसी तौर-तरीके से काम कर रही है, जैसा की समाजवादी पार्टी करती थी. मायावती ने कहा कि ऐसी शैली की वजह से ही उन्होंने 1995 में SP से अलग होने का फैसला किया था, लेकिन अब बीजेपी भी वही सब कर रही है. मायावती ने कहा कि इससे लोकतंत्र की जड़ें भी कमजोर हो रही हैं.