प्रियंका गाँधी ने शेयर किया बच्चों के मिड डे मील का वीडियो, और लिखा......
आज दोपहर 01:02 पर प्रियंका गाँधी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में मिर्ज़ापुर सरकारी स्कूल के बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था जिसमें बच्चों को सिर्फ रोटी और उसके साथ नमक दिया जा रहा था. प्रियंका गाँधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि "मिर्ज़ापुर के एक स्कूल में रोटी नमक के साथ दी जा रही है."
प्रियंका गाँधी बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहती हैं कि "ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है. जहाँ सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है."
#Mirzapur के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 23, 2019
ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है।
जहाँ सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है। pic.twitter.com/FMD5cYE5Jn