मिर्जापुर: जिले में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि यह घटना लालगंज कलवारी मार्ग पर हुई है जहां अनियंत्रित एक ट्रक ने लोगों को कुचल दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कलवारी की तरफ से जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार संदीप मौर्य 35 और राजकुमार 32 वर्ष को पीछे से रौद दिया जिसमें राजकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।भाग रही ट्रक कुछ ही आगे जाने के बाद तीन और लोगों को अपने चपेट में ले लिया, जिसमें श्याम नारायण 50 सुनीता 35 व डेढ़ वर्ष की एक मासूम की मौत हो गई।
धक्का मारने के बाद ट्रक एक पेड़ में टकराने के बाद रुक गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।