उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कुछ पुलिस कर्मियों का थाने में शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी द्वारा चार जवानों को निलंबित कर दिया है.
मुरादाबाद में पिछले एक हफ्ते से एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था. जिसमे कुछ वर्दीधारी पुलिस कर्मी शराब पीते हुए नजर आ रहे थे और वो भी थाने के अंदर बने कमरे में. यह वीडियो भी उनके किसी साथी द्वारा ही बनाया गया हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ पुलिस के आला अधिकारियों तक जा पहुचा.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने चार सिपाहियों को अनुसाशनहिता के चलते निलंबित कर दिया हैं,और सबके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. थाने में बैठकर शराब पीने का यह मामला सदर कोतवाली का बताया गया हैं.