15 साल के लड़के ने CM Yogi पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, 15 दिन तक गौशाला साफ करने की मिली सजा
जिसके तहत अब किशोर को 15 दिन के लिए गैशाला में जाकर साफ-सफाई करनी होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जनपद मुरादाबाद में 15 साल के लड़के ने आपत्तिजनक पोस्ट किया जिसके बाद किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिग लड़के को 15 दिन तक गौशाला साफ करने की सजा सुनाई। जिसके तहत अब किशोर को 15 दिन के लिए गैशाला में जाकर साफ-सफाई करनी होगी। जानकारी के मुताबिक, किशोर ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनकी मॉर्फ्ड तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर जेजेबी बोर्ड की ओर से फैसला सुनाते हुए उसे सजा दी गई।
इस पूरे मामले के बारे में बताते हुए सरकारी वकील अतुल सिंह ने बताया कि 15 साल के लड़के के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में बदायूं के सहसवां थाने ने सब- इंस्पेक्टर राजेश कुमार की ओर से एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया था, जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह में रखा गया था। फिर बोर्ड ने आज उसकी किशोरवस्था का ध्यान रखते हुए यह सजा सुनाई"