108 -102 एम्बुलेंस सर्विस के 19000 कर्मचारीओं ने हड़ताल सरकार के वादे के बाद वापस ली

Update: 2020-08-11 04:41 GMT

उत्तरप्रदेश की आज की सबसे बड़ी ख़बर सामने आई है जब स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सर्विस 19000 कर्मचारी हड़ताल पर चले गये. इस समय महामारी के समय हडताल पर जाने पूरे प्रदेश में हडकम्प मचा हुआ है.

अभी मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों ने कोरोना आपातकाल को देखते हुए और सरकार से मिले आश्वासन के बाद अपनी हडताल वापस ले ली है. 

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में एंबुलेस कर्मियों ने कल समय से वेतन न मिलने और कम वेतन मिलने को लेकर 4 घंटे हड़ताल की. मुरादाबाद 108, 102, एएलएस एंबुलेंस संघ के मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिसोदिया ने बताया, "15 दिन में सैलरी मिलने के आश्वासन के बाद हमनें हड़ताल वापस ले ली."

मिली जानकारी के मुताबिक 108 -102 एम्बुलेंस सर्विस के 19000 कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे. यह हडताल मांगे न माने जाने से नाराज़ हुये कर्मचारी ने की है. क्या स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और स्वास्थ्य सचिव मामला संभालने में बुरी तरह फेल नजर आ रहे है. संकट काल में एक और संकट बढ़ ता नजर आ रहा है. फिलहाल सरकार मामला सुलझाने में जुटी हुई है. 

Tags:    

Similar News