पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. भारतीय वायुसेना के दो पायलटों के अपने कब्जे में होने के दावे के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने यू-टर्न ले लिया है.
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के केवल एक ही पायलट हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिन में जानकारी दी थी कि पाकिस्तानी विमानों से एंगेजमेंट के दौरान एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान क्रैश हो गया और इसके चलते एक पायलट लापता है. लेकिन दोपहर बाद स्तिथि साफ हो गई और पता चला कि पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में है.
इस को लेकर मुरादाबाद के बीजेपी नेता बारिश अली ने बयान दिया जो हमारे पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ा है. उसको छोड़े उसके बदले जो कीमत कहेंगे में देने के लिए तैयार हूं. अगर मेरी जान भी माँगेगे तो बो भी देने के लिए तैयार हूं. जहाँ कहेंगे में हाजिर हो जाऊंगा लेकिन मेरे देश के इया जावांज पायलट को कुछ न कहा जाय.