मुरादाबाद कोर्ट ने आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को दिया दोषी करार
2008 में इन पर बलवे का मुकदमा दर्ज हुआ था।
मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की परेशानियाँ दूर होने का नाम नहीं ले रही है। आज उन्हे 2008 के एक केस में बेटे अब्दुल्ला आजम समेत दोषी करार दिया गया था। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी सजा होने से उनकी सदस्यता भी चली गई थी। जिसके उपचुनाव में पहली बार बीजेपी ने रामपुर में हजारों की जीत से परचम लहराया।
पहले ही एक मामले में सज़ा प्राप्त आज़म खान एक और मामले में दोषी करार दिए गए। मुरादाबाद कोर्ट ने आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को दोषी करार दिया, बाक़ी आरोपियों को दोष मुक्त करार दिया गया । साल 2008 में दोनों पर बलवे का मुकदमा दर्ज हुआ था।