मुरादाबाद: सपा नेता आज़म खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म की MPLA स्पेशल कोर्ट में पेशी
मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म को आज सीतापुर जेल से मुरादाबाद के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, आज़म खान के ख़िलाफ़ वर्ष 2008 में मुरादाबाद के थाना छजलेट में दर्ज एक मामले में पेश किया गया.
तो वही उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म को उनके पिता के ख़िलाफ़ दर्ज मुगलपुरा थाना क्षेत्र में भाजपा की नेता जयप्रदा के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज दूसरे मामले में उनके पिता के साथ ही पेश किया गया.
आज़म खान को 12:10 पर जब सीतापुर जेल से पुलिस मुरादाबाद कोर्ट परिसर में लेकर पहुंची तो वहां पहले से ही बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजम खां जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए, कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस अधिकारी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पाए और मूकदर्शक बने रहे.
पूरा अदालत परिसर नारेबाजी से गूंजने लगा. आज़म खान ने गाड़ी से उतरने के बाद मीडिया की तरफ हाथ हिलाकर इशारा भी किया. पुलिस ने मीडिया को काफ़ी दूरी पर ही रोक दिया था.