सामाजिक सरोकार से जेल को जोड़ कर बदलेंगे माहौल : डा. वीरेश राज शर्मा
डा. वीरेशराज अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, एटा समेत कई जिलों में अपने कार्यों से पहचान बना चुके हैं।
मुरादाबाद। बंदियों का जीवन बदले वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ें यह मेरा प्रयास होगा। समाज और जेल के बीच की दूरी को खत्म करेंगे। यह कहना है मुरादाबाद के नए जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा का।
सहारनपुर से मुरादाबाद पहुंचे जेल अधीक्षक ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जेल और समाज में तालमेल से माहौल बदलेगा। बंदियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रयास करेंगे। नए जेल अधीक्षक ने कहा कि बंदियों के लिए योग, मेडिटेशन के साथ मोटीवेशनल कार्यक्रम होंगे। रोजगार से जोड़ कर उनके आर्थिक लाभ का भी प्रयास करेंगे।
मुरादाबाद जेल में ओवर क्राउड की समस्या दूर करने के लिए नई जेल का निर्माण तेजी से हो और समस्या का समाधान निकले यह कोशिश होगी। जेल में किसी तरह की अराजकता नहीं होने दी जाएगी। बंदियों की सहूलियतों का भरपूर ध्यान रखा जाएगा। डा. वीरेशराज अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, एटा समेत कई जिलों में अपने कार्यों से पहचान बना चुके हैं।