मुजफ्फरनगर स्कूल थप्पड कांड में मुस्लिम बच्चे की पहचान कराने पर पत्रकार जुबैर के खिलाफ केस दर्ज

मुजफ्फरनगर के स्कूल थप्पड़ कांड के पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने पर पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज हुआ है।

Update: 2023-08-28 11:00 GMT

मुजफ्फरनगर में पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज 

मुजफ्फरनगर में हुए थप्पड़ कांड में एक नया अपडेट सामने आया है। स्कूल थप्पड़ कांड के पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने पर ALT NEWS के पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज हुआ है। दरअसल स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी ने एक बच्चे कोदूसरे बच्चों से पिटवा दिया था। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था। इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी पिटवा देती हैं। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अब इस मामले में पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने वाले ALT NEWS के पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज किया गया है। जुबैर पर थाना मंसूरपुर में बच्चों के संरक्षण व देखभाल अधिनियम की धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

स्कूल की मान्यता हुई रद्द

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल के संचालक को नोटिस भेज दिया है। कहा है कि जब तक विभागीय कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल बंद रहेगा। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आसपास के स्कूलों में कराए जाएंगे। ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि स्कूल की मान्यता वापस ले ली गई है। इस पूरी घटना के बाद प्रदेश में सियासत भी काफी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इस पूरी घटना के लिए बीजेपी सरकार ठहराया है। प्रदेश में इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा भी काफी देखा जा रहा है।

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल कहा-' हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है'

Tags:    

Similar News