NE Railway: पूर्वोत्तर रेलवे ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र, जानिए क्या है पत्र में
रेलवे ने डीजीपी से कहा है कि, वे अपने पुलिसकर्मियों को समझाए की वे ट्रेन में टिकट लेकर ही बैठें।
पूर्वोत्तर रेलवे ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र,पुलिस वालों द्वारा लगातार टीटी पर बनाए जा रहे दबाव और। बिना टिकट यात्रा के दौरान पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का किया ज़िक्र। टीटी पर जीआरपी पुलिस के एसएचओ ने भी सीट को लेकर बनाया था दबाव।
दो घटनाओं का है जिक्र
रेलवे DRM ने पत्र में बताया कि पहली घटना 10 मार्च की है, जिसमें गाड़ी संख्या 15097 के एसी कोच में गोरखपुर-लखनऊ के मध्य पुलिसकर्मियों द्वारा बिना टिकट यात्रा करने के साथ TTE से मारपीट भी की गई। इसका वीडियो वायरल है।
वहीं दूसरी घटना 15 मार्च की है जब गाड़ी संख्या 12555 के एसी कोच में बस्ती-गोंडा के बीच थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और ड्यूटी कंडक्टर से सीट न दिलाने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे।