वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ – गैंग-307 का सरगना सहित 2 बदमाश गिरफ्तार!

Update: 2022-10-16 03:45 GMT

वाराणसी में गैंग नंबर-307 के सरगना और उसके गुर्गे को रविवार की सुबह वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। चंदुआ, छित्तूपुर निवासी सरगना राहुल सरोज और उसके साथी पवन सरोज के पैर में गोली लगी है। घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दोनों बदमाश भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या और उनके बेटे राजकुमार सिंह की हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे थे। दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।

12 अक्टूबर की रात हुई थी भाजपा नेता की हत्या

भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह का मकान जय प्रकाश नगर में है। उनके घर के समीप ही उनकी दुकान में शराब और बीयर का ठेका है। बीती 12 अक्टूबर की रात 4 युवक शराब के नशे में ठेके के पास झगड़ा कर रहे थे। चारों को पशुपतिनाथ सिंह के बेटे राजकुमार ने समझा-बुझाकर ठेके के पास से भगा दिया तो वह देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद 35 से 40 लड़के लाठी-डंडा, हॉकी और रॉड से लैस होकर आए। सभी राजकुमार को खोज कर उनको घेर लिए और ताबड़तोड़ हमला करने लगे। राजकुमार की चीख सुन कर उनके पिता पशुपतिनाथ सिंह भाग कर आए तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। हमले में घायल पशुपतिनाथ सिंह की मौत हो गई और राजकुमार सिंह को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को भाजपा नेता के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे थे।

17 नामजद में 10 बदमाश पकड़े गए

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि शनिवार तक मुकदमे में नामजद 17 बदमाशों में से 8 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। क्राइम ब्रांच और सिगरा थाने की टीम अन्य बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। इसी क्रम में सर्विलांस प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय, नदेसर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और सिगरा थाने की टीम को पता लगा कि बदमाश राहुल और पवन लहरतारा स्थित DRM ऑफिस के पीछे के इलाके में मौजूद हैं। पुलिस टीम ने दोनों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह पकड़े गए। बदमाश राहुल के खिलाफ सिगरा थाने में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। जल्द ही अन्य नामजद बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Similar News