खुद को बताता था मुख्तार का आदमी लोगों से सूदखोरी के नाम पर ऐंठता कई गुना पैसे! वाराणसी पुलिस ने भेजा जेल।
खुद को मुख्तार का आदमी बताकर खोजवा के सरायनंदन निवासी मो. फईम से सूदखोरी करके 1 लाख की जगह 24 लाख रुपए रंगदारी और दबंगई के बल पर लेने वाले लंका के नरिया निवासी किस्मत अली उर्फ टुनटुन को भेलूपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलते ही थाने पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) भी पहुंची और गहनता से पूछताछ की. भेलूपुर मो. फईम से सूदखोरी करने वाले दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया है.
मुख्तार का आदमी बताकर सादे स्टांप और चेक पर करवाया हस्ताक्षर
मोहम्मद फइम के मुताबिक वह अपनी माँ के इलाज के लिए मुस्लिम बस्ती नरिया निवासी रमजान उर्फ गुड्डू से 5% व्याज पर वर्ष 2015 में 5 मार्च को ₹1लाख लिया था. आरोप है की मोहम्मद फइम से 5% के ब्याज की जगह रमजान उर्फ गुड़डू गुण्डई व दबंगई के बल पर जबरदस्ती तीन वर्ष प्रत्येक माह 10% की दर से 10 हजार रु ब्याज लेता रहा. आरोप है की रमजान उर्फ गुड़डू इसी बीच ₹35 लाख बाकी होने की बात कर पूरे पैसे का भुगतान करने के लिए घर से लेकर कार्यस्थल बीएचयू तक पहुंचकर दबाव बनाने लगा. आरोप है की रमजान उर्फ गुड्डू ने लालमन मौर्या और अपने
भाई किस्मत अली उर्फ टुनटुन को भेजकर जबरदस्ती ₹35 लाख का हिसाब चुकता करने का दबाव बनावाने लगा. पीड़िता का आरोप है की किस्मत अली उर्फ टुनटुन अपने आप को माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर जबरदस्ती सादे स्टाम्प पेपर और चेक पर दस्तखत करा लिया.
पत्नी को उठवाकर पैसे वसूलने की दी धमकी
पीड़ित मो. फईम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की उसके भारतीय स्टेट बैंक शाखा बीएचयू के अपने बैंक खाता से वर्ष 2019 में 11 नवंबर को ₹10 लाख रु0 नगद निकलवाकर रमजान उर्फ गुड्डू ने अपने दोनों दबंग लालमन मौर्या और किस्मत अली उर्फ टुनटुन व अपने ड्राइबर सलमान के साथ आकर ले लिया. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बीएचयू से मो. फईम को जबरदस्ती धमकाकर उसके खाते से ₹8 लाख निकलवा कर ले लिये, इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक शाखा बीएचयू से ₹5 लाख का लोन
निकलवाकर लिए. इसके बावजूद ₹35 लाख की माँग जारी रही. पीड़ित ने कहा की हद तो तब हो गई जब 5 अगस्त को दुर्गाकुंड में लगे सावन का मेला पत्नी और बच्चों को घुमाकर शाम 7 बजे वापस घर आ रहा था तो कबीर नगर में रास्ते में पैदल जाते देख रमजान उर्फ गुड्डू स्कूटी बाईक से रास्ता रोक लिया और ₹35 लाख की मांग करते हुए भद्दी - 2 गाली देने लगा. आरोप है की रमजान ने पीड़ित फईम की पत्नी को उठवाकर पैसा वसूल करने की धमकी देने लगा. जब फईम की पत्नी ने विरोध किया तो रमजान उर्फ गुड्डू हाथ पकड़कर बुरी नीयत से बत्तमीजी करने लगा. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने एडिशनल सीपी के आदेश पर 18 अगस्त को रमजान उर्फ गुड्डू, किस्मत उर्फ टुनटुन और लालमन मौर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 342, 354, 323, 504 और 506, के आलावा साहूकारी अधिनियम 10(1), 12(1) में मुकदमा पंजीकृत किया था.