प्रयागराज में 90 दिन बाद खुला निरंजन डॉट पुल, मरम्मत के लिए 9 मई को हुआ था बंद

प्रयागराज में 100 दिन बाद शहरवासियों को अब राहत मिल गई है। रेलवे ने आज 15 अगस्त से निरंजन डॉट पुल का रास्ता आमजन के लिए खोल दिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर....

Update: 2023-08-15 08:45 GMT

निरंजन पुल प्रयागराज।

प्रयागराज वासियों के लिए खुशी की खबर है। पिछले 90 दिनों से बंद चल रहे निरंजन डाट पुल को आज रात 12 बजे से आवागमन के लिए खोल दिया है। आपको बता दें कि 9 मई को रेलवे के इस पुल के मरम्मत के चलते बंद कर दिया था जिसे आज आधी रात से खोल दिया गया है। निर्धारित समय में काम पूरा हो जाने के बाद सोमवार की रात 12 बजे से पुल को यातायात के लिए सार्वजनिक रूप से खोल दिया। निरंजन पुल सिविल लाइंस से पुराने शहर के चौक, घंटाघर, नखास कोहना, बहादुरगंज, कोठापार्चा, जीरो रोड, जानसेनगंज, कॉल्विन अस्पताल, काटजू रोड, प्रयागराज जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म जाने के लिए मार्ग है।

पुल बंद होने से लगता था भारी जाम

इस पुल के बंद हो जाने से रामबाग और पानी की टंकी चौराहे पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता था। रेलवे ने अपने पहले से ही तय किए गए समय के भीतर ही कार्य पूरा कर इसे खोल दिया। ब्लॉक करते समय भी रेलवे ने 15 अगस्त तक पुल को चालू करने का लक्ष्य रखा था। निर्धारित समय के भीतर ही रेलवे ने कार्य पूरा कर लिया। निरंजन पुल कार्य पूरा होने के बाद पहली बार इसके अंदर लाइटें भी लगाई गई है।

इससे पहले इस पुल को खोलने के लिए 30 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन कार्य पूरा न होने के कारण यह तारीख बढ़ाकर सात अगस्त कर दी गई थी। फिर भी कार्य बहुत अधूरा रहा जिसकी वजह से एक बार फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई थी।

Alos Read:Lok Sabha Chunaw 2024: लोकसभा चुनाव में BJP मारेगी बाजी या कांग्रेस लहराएगी परचम? CNX के सर्वे में हुआ खुलासा

Tags:    

Similar News