यूपी चुनाव के लिए 14 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना, 7 चरणों में होगा चुनाव
आज यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे।
आज यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे। 10 मार्च को सभी विधानसभाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे| बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी। वहीं 21 जनवरी को नामांकन, 24 को नामांकन की वापसी, 27 को नाम वापसी होगी। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 28 जनवरी को नामांकन, 29 को नामांकन की जांच और 31 जनवरी को नाम वापसी होगी। 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव होगा। इसके लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 01 फरवरी को नामांकन, दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और चार फरवरी को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।
चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी| 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए तीन फरवरी को नामांकन, चार को नामांकन पत्रों की जांच और 7 फरवरी को नाम वापसी हो सकेगी। 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना एक फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं 8 फरवरी को नामांकन, नौ को नामांकन की जांच और 11 फरवरी को नाम वापसी हो सकेगी। तीन मार्च को छठे चरण का चुनाव होना है। इसके लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। 11 फरवरी को नामांकन, 14 को नामांकन पत्रों की जांच और 16 फरवरी को नाम वापसी होगी। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी। 7 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए 17 फरवरी को नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी और नाम वापसी 21 फरवरी को कर सकेंगे|