बस से स्कूल जाने वाले बच्चों की पल पल भर की खबर रख सकेंगे अविभावक, सरकार लाएगी ये व्यवस्था
बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने स्कूल बसों में GPS लगाने का निर्देश दिया है।
अब आपको नहीं सताएगी अपने बच्चों को चिंता, जिस बस से आपका बच्चा स्कूल जायेगा, अब उसमें लगेगा GPS सिस्टम।
मोबाइल से घर बैठे देख सकेंगे कहां पहुंची बस
बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने स्कूल बसों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगाने का निर्देश दिया है। बसों में GPS लगाना अब शुरू कर दिया जाएगा। अगले सत्र से सभी स्कूल बसों में अनिवार्य कर दिया जाएगा।
स्कूली बसों के अंदर की गतिविधियो पर नजर रखने के लिए बसों में CCTV कैमरे की अनिवार्यता है। लेकिन बस कहां पहुंची, इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है, इससे बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा होता है। ऐसे में शासन ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी बसों में जीपीएस लगवाए जाएं ताकि उनकी लोकेशन मिलती रहे। स्कूल वैन और ऑटो में भी सुरक्षा के इंतजाम स्कूल प्रबंधन को करने होंगे। निजी स्कूलों में शासन के निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
बस के पल पल की खबर मिल सकेगी घर बैठे ही
बच्चों के अभिभावक अपने मोबाइल फोन से बच्चे के स्कूल जाने और घर आने के दौरान निगरानी रख सकेंगे। यदि बस चालक बच्चे को किसी भी गलत दिशा में लेकर जा रहा है तो इसकी जानकारी तत्काल लग जाएगी। वहीं, बस के देर होने पर भी अभिभावकों को पता चल जाएगा। स्कूली बस के चालक और सहायक का सत्यापन अनिवार्य किया गया है। बिना सत्यापन के चालक का वाहन चलाना अवैध माना जाएगा। यह बस मालिक की जिम्मेदारी होगी कि बस चालक और सहायक का सत्यापन कराए।
न्यू मोटर पॉलिसी के तहत, स्कूल बसों व अन्य स्कूली वाहनों पर हेल्पलाइन नंबरों की सूची लगाई जाएगी। इसमें चाइल्ड हेल्पलाइन, वूमैन हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं।